बिजनौर, मई 17 -- बिजनौर। चांदपुर स्थित बास्टा क्षेत्र के गांव संसारपुर में शुक्रवार रात गुलदार के हमले से एक किसान की मौत हो गई। घायल किसान को परिजनों ने धनौरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डाक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे अमरोहा रेफर कर दिया। अमरोहा ले जाते समय रास्ते में ही किसान ने दम तोड़ दिया। किसान की मौत से जहां परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं ग्रामीणों में आक्रोष फैल गया। ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए गुलदार को पकड़वाने की मांग की। मौके पर पहुंचे एसडीएम नगीना नितिन तेवतिया और वन रेंजर दुष्यंत मावी ने ग्रामीणों को शांत किया और पिंजरा लगवाने के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार कमलजीत सिंह(55) पुत्र खचेडू सिंह निवासी गांव संसारपुर थाना चांदपुर शुक्रवार रात डेयरी से दूध लेकर साइकिल पर घर लौ...