पिथौरागढ़, अक्टूबर 2 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। सोर में दहन से पहले ढोल-नगाड़ों के साथ रावण परिवार के पुतले बाजार में घुमाए गए। गुरुवार को पुतला कमेटी ने मेघनाथ, कुंभकर्ण और ताड़का के पुतले बाजार भर में घुमाए। पुतलों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। नगर के सुनार गली से लोग तीनों पुतले लेकर निकले। केएमओयू स्टेशन, गुप्ता तिराहा, लिंकरोड़ होते हुए पुतलों को रामलीला मैदान लाया गया। पुतलों के दीदार के लिए लोग सड़क किनारे खड़े होकर राह देखते नजर आए। राक्षसों का स्वांग रचकर अपनी मुद्राओं से लोगों को डराते हुए भी नजर आए। पुतला कमेटी के अध्यक्ष अकबर खान ने बताया कि पूर्व तक दो ही पुतले बनाए जाते थे, लेकिन बीते कुछ वर्षो से मेघनाथ, कुभकर्ण के साथ ही ताड़का का भी पुतला बनाया जा रहा है। बताया कि इस बार मेघनाथ का पुतला 15फीट ऊंचा...