बदायूं, अगस्त 2 -- दहगवां सीएचसी पर प्रसव के बाद एक और प्रसूता की मौत हो गई। प्रसूता की मौत के बाद हंगामे की आंशका को देखते हुए चार थाने जरीफनगर, सहसवान, बिल्सी व मुजरिया थाने का पुलिस बल सीएचसी पर पहुंच गया। इसके बाद पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामाभर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। प्रसूता की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पिछले सप्ताह भी एक प्रसूता की प्रसव के बाद सीएचसी पर मौत हो गई थी। जरीफनगर थाना क्षेत्र के भोयस गांव के रहने वाले गजराम पुत्र नत्थू ने बताया कि उसकी पत्नी सर्वेश 30 वर्ष गर्भवती थी। शुक्रवार की रात को प्रसव पीड़ा हुई तो उसे रात को दहगवां सीएचसी के प्रसव वार्ड में भर्ती कराया। शनिवार सुबह पांच बजे करीब सर्वेश ने लड़के को जन्म दिया। लड़के को जन्म देने के कुछ देर बाद ही उसे पेट में दर्द शुरू हो गया। दर्द अहसनीय...