बदायूं, नवम्बर 12 -- दहगवा। कस्बा स्थित माधव किसान मेला व दंगल का आगाज होते ही मेला ग्राउंड में दुकानें आनी शुरू हो गई हैं। वहीं मेले में बड़े-बड़े चरख-झूले भी लगने शुरु हो गए हैं। जिससे मेले की रौनक बढ़ने लगी है। मंगलवार को मेला ग्राउंड में दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों को लगाने में जुटे नजर आये हैं। वहीं चाट-पकौड़ी सहित आदि के ढेले लगने लगे हैं। मेले में बच्चों को खाने-पीने की दुकानों के अलावा झूले, चरखी व नेट पर आनंद ले रहे हैं। लोगों में मेला लगने के प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है। दहगवां का यह मेला 34 वर्षो से लगाया जा रहा है मेले में हर बर्ष झूला-चरखी लगाने वाले आते हैं। उनके आने के साथ ही नगर सहित आसपास क्षेत्र के लोगों के बच्चों के साथ ही बड़े लोगों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...