बदायूं, नवम्बर 30 -- दहगवां। अज्ञात कारणों से छप्परनुमा घर में लगी आग से घर में रखा घरेलू सामान जल गया। जिसमें नगदी समेत सामान जलने से काफी नुकसान हुआ है। अग्निकांड से नुकसान होने के बाद से पीड़ित परिवार काफी परेशान है। थाना जरीफनगर क्षेत्र के दहगवां वार्ड नंबर तीन निवासी भूरे ने छप्परनुमा घर बना रखा है। वहीं घर के बराबर में उसने छप्पर डालकर पशुशाला भी बना रखी है। शनिवार की रात सब परिवार जनपद संभल के थाना जुनावई के गांव मढौली अपनी बुआ के घर एक शादी समारोह मे गये हुए थे। तभी रात सात बजे करीब अचानक अज्ञात कारणों से छप्परनुमा घर में आग लग गई। घर से धुआं उठता देख पड़ोसियों ने शोर मचाया। जिससे आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन सफलता नहीं मिली और देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले ल...