बदायूं, दिसम्बर 2 -- दहगवां। राशनकार्ड पर बिना जांच किए रिपोर्ट लगाने को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटा आग बबूला हो गए। नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटा ने नगर पंचायत के ही बाबू के साथ हाथापाई की और जमकर गाली गलौच किया। जिसके बाद बाबू ने तहरीर जरीफनगर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। चेयरमैन पावर्ती राणा ने कहा, उसके बेटे को जानबूझकर फंसाया जा रहा है। क्यों और कौन फंसा रहा यह सब जानते हैं। दहगवां नगर पंचायत अध्यक्ष पार्वती देवी के पुत्र सुखवीर राणा ने राशन कार्ड पर बिना जांच के रिपोर्ट लगाने को लेकर लिपिक पर दबाव बनाया। बाबू ने मना किया तो चेयरमैन के बेटा ने गाली गलोच व हाथपाई कर डाली। जिसके बाद सोमवार को लिपिक ने थाना पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष पुत्र सुखवीर सोमवार को कार्यालय में आये और का...