बदायूं, अगस्त 13 -- हर रोज गंगा का जलस्तर बढ़ने से बांध किनारे बसे गांव की ओर में बाढ़ का पानी तेजी से बढ़ रहा है। खेतिहार इलाके में बाढ़ का पानी भरने से मक्का, बाजरा की फसल को काफी नुकसान है। मंगलवार को गांव सोन सिबारक तक बाढ़ का पानी पहुंच गया, जिससे यहां के लोगों का निकलना बंद हो गया है। बाढ़ का पानी गांव के चारों ओर फैल गया है। पशुओं को चारा लाने के लिए गांव के लोग पानी में होकर खेतों पर जा रहे हैं और पानी में ही खड़े होकर चारा काटकर लाना पड़ रहा है। बाढ़ का पानी बांध से टकरा रहा है, जिससे बांध क्षतिग्रस्त होने का डर है। बांध से ऊपर पानी निकला तो सूरतनगला समेम आसपास के अन्य गांव बाढ़ की चपेट में आ जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...