बदायूं, अगस्त 27 -- जनपद में विकास कार्यों को लेकर विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) वागीश पाठक का प्रयास लगातार सफल हो रहा है। स्थानीय स्तर पर सड़कों और यात्रीशेड के तमाम विकास कार्य कराये गये। इसके बाद मुख्यमंत्री से मिलकर विकास कार्यों को लेकर आडियोटोरियम की मांग की गई। जिस पर मुख्यमंत्री के निर्देशन में विभाग ने मंजू री दे दी है। जिसके बाद साफ हो गया है कि एक नहीं तीन-तीन ब्लाकों पर आडियोटोरियम का निर्माण किया जायेगा। आयुक्त ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश शासन ने सीडीओ केशव कुमार को पत्र लिखा है। जिसमें कहा कि बदायूं के एमएलसी वागीश पाठक के अनुरोध पर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में सहसवान, दहगवां, इस्लामनगर के परिसर में एक सभागार आडियोरियम का निर्माण कराये जाने को मंजूरी दे दी गी है। इसलिए बदायूं के लिए एमएलसी वागीश पाठक ने बड़ी सौ...