कोडरमा, अप्रैल 23 -- जयनगर निज प्रतिनिधि। प्रखंड के रेभनाडीह में बुधवार को आयोजित राहु पूजा को लेकर गाजे बाजे व जयकारे के साथ भव्य जल यात्रा निकाली गई। इसमें 151 कुमारी कन्याओं ने पुजारी राजकिशोर पासवान व उनकी पत्नी शांति देवी के आवास से माथे पर कलश उठाकर हीरोडीह बाजार का भ्रमण करते हुए उत्तरवाहिनी अक्तो नदी घाट पहुंची। यहां यज्ञाचार्य बासुदेव पांडेय के द्वारा विधि-विधान से पूजा अर्चना कर कलश में जल भरवाया गया। वहां से कलशधारी कन्याओं ने पुनः भ्रमण करते हुए राहु बाबा अखाड़ा में कलश को स्थापित किया। अखाड़ा में भगत छोटेलाल पासवान ने राहु पूजा विधि विधान से कराया। वहीं श्रद्धालु भक्तों ने दहकते अंगारों पर नंगें पांव चलकर, खोलता हुआ दूध के खिर को हाथों से चलाकर व भगत ने धारदार तलवार पर नंगें पांव और पेट के बल पर व 51 फिट ऊंचे बांस के ध्वज चढ़...