रामगढ़, जून 11 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। पतरातू प्रखंड के बरतुआ गांव में आयोजित मंडा पूजा में सोमवार को भक्तों ने दहकते अंगारों पर नंगे पांव चलकर शिव भक्ति की कठिन परीक्षा दी। शिवालय मंदिर में शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना कर तीन दिनों से चले आ रहे निर्जला उपवास व्रत को तोड़ा। मंडा पूजा समिति ने शिव-पार्वती पूजा के बाद छऊ नृत्य का आयोजन किया। बंगाल से आए कलाकारों ने छऊ नृत्य प्रस्तुत किया। इसमें कलाकारों ने विभिन्न देवी-देवताओं के मुखौटा पहन नृत्य कर दर्शकों का मनोरंजन किया। मंडा पूजा के बतौर मुख्य अतिथि विधायक रोशन लाल चौधरी, पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, मुखिया किशोर कुमार महतो, गणेश ठाकुर ने विधिवत फीता काटकर अखाड़े का उद्घाटन किया। इस दौरान रोशन लाल चौधरी ने कहा कि मंडा पूजा पर छऊ नृत्य का आयोजन हमारे पूर्वजों के समय से चला आ रहा है। इसलिए...