रामगढ़, मई 8 -- दुलमी, निज प्रतिनिधि दुलमी प्रखंड के सिकनी में बुधवार को अहले सुबह भक्तों ने दहकते अंगारों पर नंगे पांव चलकर शिव भक्ति की कठिन परीक्षा दी। इसके बाद भक्तों ने शिवालय मंदिर में शिव-पार्वती की पूजा अर्चना कर तीन दिनों से चले आ रहे निर्जला उपवास व्रत को तोड़ा और भगवान शिव-पार्वती के आस्था का पर्व मंडा हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। इससे पूर्व मंगलवार की रात्रि मंडा पूजा समिति ने शिव-पार्वती पूजा के बाद छऊ नृत्य का आयोजन किया। कोटशिला के चितरंजन कुमार व बाघमुंडी के दिलीप सिंह मुंडा के छऊ नृत्य कलाकारों ने रातभर बारी बारी से रामायण, महाभारत पर आधारित विभिन्न देवी-देवताओं के मुखौटा पहन नृत्य कर ग्रामीणों का मनोरंजन किया। इस दौरान मंडा पूजा कमेटी ने कहा कि मंडा पूजा पर छऊ नृत्य का आयोजन हमारे पूर्वजों के समय से होता चला आ रहा है।...