गोरखपुर, अप्रैल 27 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। विदेश भेजने के नाम पर 36 लोगों से 23.85 लाख रुपये लेकर कूटरचित वीजा, एयर टिकट और एग्रीमेंट देकर फरार दस हज़ार का इनामी जालसाज आकाश को चौरीचौरा पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपित देवरिया जिले का रहने वाला है। चौरीचौरा में किराए के मकान में रहने वाले देवरिया के मदनपुर निवासी सरफराज अली पुत्र अतिउल्लाह शेख ने तहरीर में बताया कि उसकी मुलाकात देवरिया के कोतवाली क्षेत्र के बसडीला निवासी आकाश सिंह उर्फ अखिलेश पुत्र सुमंत सिंह से हुई। उसके साथ में दहिसर मुम्बई निवासी अरमान उर्फ उमेश मिश्रा पुत्र राधेश्याम मिश्रा व महबूब चौधरी से हुई। बातचीत के दौरान उन लोगों ने बताया कि वे लोग विदेश भेजने का काम करते हैं। भरोसा होने पर सरफराज ने कुल 36 लोगों ...