गाजीपुर, नवम्बर 24 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। सात सालों से चल रहे सीवरेज कार्य के कारण शहर की जर्जर हुई सड़कों के खिलाफ दस हजार लोगों का हस्ताक्षर युक्त जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सोमवार को सौंपा गया। समाजसेवी विवेक सिंह शम्मी के नेतृत्व में चले इस अभियान में लोगों ने जर्जर सड़कों को फिर से बनाने और दोषियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की। विवेक सिंह शम्मी ने कहा कि गाजीपुर नगरीय क्षेत्र में पिछले सात वर्षों से सीवर का कार्य जारी है। नगर के प्रमुख मार्गों पर दो वर्ष पहले ही कार्य समाप्त हो चुका है, लेकिन कार्यदायी संस्थाओं की ओर से इन सड़कों की मरम्मत नहीं कराई गई है। सड़कों की खराब स्थिति के कारण शहरवासियों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आए दिन लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं और धूल व गंदगी के कारण बीमारियों का सामना कर ...