कन्नौज, जून 2 -- तिर्वा, संवाददाता। बिजली के बिलों की अदाएगी के लिए विभाग के कर्मियों ने 10 हजार से अधिक बकाया बिलों पर कनेक्शन काटने की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस कार्यवाही को लेकर विद्युत उपभोक्ताओं में हड़कम्प मच गया। वहीं विद्युत उपभोक्तओं ने बिजली न आने की भी शिकायत दर्ज कराई है। विद्युत बकाये बिलों को लेकर विद्युत विभाग दिन पर दिन उपभोक्ताओं पर शिकंजा कस रहा है। विद्युत विभाग के एसडीओ कुलदीप राजपूत ने बताया कि 10 हजार से ऊपर सभी उपभोक्ताओं की बिजली काट दी जाएगी। इस दौरान अगर किसी उपभोक्ता ने बाईपास करके विद्युत जलाने का प्रयास किया। तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। कनेक्शन काटने की प्रक्रिया को लेकर जहां उपभोक्ताओं में हड़कम्प मच गया। वहीं सैकड़ो उपभोक्ताओं का कहना है कि तिर्वा क्षेत्र में सबसे कम विद्युत की आपूर्ती की...