सहारनपुर, अक्टूबर 13 -- विद्युत वितरण उपखंड अधिकारी शशि भूषण गुप्ता ने कहा कि जिन कमर्शियल उपभोक्ताओं पर 10 हजार से अधिक बकाया है उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। सरकार के कड़े निर्देश के चलते विद्युत विभाग के बकायादार उपभोक्ताओं के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की तैयारी शुरू हो चुकी है। विद्युत वितरण उपखंड अधिकारी शशि भूषण गुप्ता ने पत्रकार वार्ता में बताया कि कस्बे में 172 कॉमर्शियल विद्युत उपभोक्ता ऐसे है जो विभाग की चेतावनी के बाद भी विद्युत बिल जमा नहीं कर रहे हैं। इन उपभोक्ताओं पर दस हजार रुपए से अधिक विद्युत बिल बकाया है। यदि उपभोक्ताओं द्वारा शीघ्र बकाया बिल जमा नहीं किया तो इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान अवर अभियंता अभिषेक कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...