मुंगेर, जुलाई 1 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। केंद्रीय व स्थानीय समस्याओं को लेकर सोमवार को ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन (ईआरएमयू), शाखा जमालपुर वर्कशॉप के कार्यकर्ताओं ने हुंकार भरी, तथा जमालपुर वर्कशॉप परिसर में एक आक्रोश रैली निकाल प्रदर्शन किया। आक्रोश रैली की अगुवाई शाखाध्यक्ष कामरेड कमोज कुमार, संयुक्त सचिव गोपाल जी, सहायक सचिव संजीव कुमार और शाखा सचिव कामरेड परमानंद कुमार ने संयुक्त रूप से की। मुख्य अतिथि के रूप में ईआरएमयू के केंद्रीय संगठन मंत्री कॉमरेड अनिल प्रसाद यादव एवं विशिष्ट अतिथि एआइआरएफ के कार्यकारी कमेटी सदस्य कामरेड वीरेंद्र प्रसाद यादव थे। मौके पर अनिल यादव ने कहा कि जमालपुर वर्कशॉप में एक समय था जब 22 हजार मजदूर कार्यरत थे। लेकिन वर्तमान में साढ़े 6 हजार मजदूर शेष बच गए हैं। इसके बढ़ाकर कम से कम दस हजार रेल प्रशासन को करना च...