मोतिहारी, सितम्बर 16 -- चिरैया। 10 दिन का वेतन रिलीज करने के लिए एक शिक्षक से दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए बीआरसी के डाटा ऑपरेटर प्रकाश कुमार को पटना से आई निगरानी विभाग की टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया है। वहीं टीम को चकमा देकर बीईओ सरोज कुमार सिंह भागने में सफल रहा है। डाटा ऑपरेटर प्रकाश कुमार बीईओ के कहने पर नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सपगढ़ा वार्ड नंबर 3 के शिक्षक मणिभूषण कुमार से दस हजार रुपये रिश्वत ले रहा था। इसी दौरान निगरानी के डीएसपी मोहम्मद वसीम फिरोज के नेतृत्व में गठित टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया है। शिक्षक मणिभूषण कुमार के दस दिनों के लंबित वेतन को रिलीज करने के बदले रिश्वत ले रहा था। जानकारी देते हुए निगरानी के डीएसपी ने कहा कि पीड़ित शिक्षक ने पूर्व में बीईओ व डाटा ऑपरेटर के विरुद्ध लिखित शिकायत की थी। जिसका सत्यापन कर एफआ...