कौशाम्बी, मई 2 -- भ्रष्टाचार निवारण संगठन की प्रयागराज इकाई ने शुक्रवार को पश्चिमशरीरा विद्युत उपकेंद्र में तैनात अवर अभियंता आकाश सिंह व संविदा लाइनमैन मंजीत कुमार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोप है कि बिजली कनेक्शन के ऑनलाइन आवेदन पर रिपोर्ट लगाने के लिए आवेदक से घूस मांगी गई थी। ट्रैप टीम प्रभारी ने मंझनपुर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। महेवाघाट गांव निवासी मनोज कुमार पुत्र राजपाल ने बताया कि उनकी करीबी रिश्तेदार सावित्री देवी पत्नी ध्यान सिंह निवासी कालिंदीपुरम प्रयागराज ने नगर पंचायत पूरब-पश्चिमशरीरा के संत गाडगे नगर में घर खरीदा है। नए घर के लिए उन्हें बिजली कनेक्शन की जरूरत थी। इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन आवेदन कर रखा था। आरोप कि पश्चिमशरीरा के अवर अभियंता आकाश सिंह पुत्र राज सिंह न...