प्रयागराज, जून 4 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। विजिलेंस टीम ने बुधवार को फूलपुर के चकबंदीकर्ता को दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। आरोपी ने महालेखाकार कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ लेखा परीक्षक से जमीन की पैमाइश के लिए रिश्वत मांगी थी। विजिलेंस टीम ने आरोपी चकबंदीकर्ता हरेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के बाद पुलिस को सौंप दिया। वरिष्ठ लेखा परीक्षक की फूलपुर के अगरा पट्टी गांव में भूमिधरी जमीन है। आरोप है कि कुछ लोगों ने जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। इस पर वरिष्ठ लेखा परीक्षक ने उप संचालक चकबंदी प्रयागराज से नवंबर 2024 को शिकायत की थी। नियमानुसार पैमाइश के लिए सभी पक्षकारों को नोटिस दिया गया। आरोप है चकबंदीकर्ता हरेंद्र सिंह ने पहले तो पैमाइश कर गलत आख्या दी, इसके बाद दोबारा पैमाइश के लिए दस हजार रुपये रिश्वत की मांग की...