गाज़ियाबाद, जुलाई 25 -- लोनी, संवाददाता। थाना लोनी क्षेत्र में 16 जुलाई को बंथला पेट्रोल पंप के सामने नौकरी पर जा रहे बाइक सवार युवक पर जान से मारने की नियत से गोली चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गुरुवार शाम बंथला चिरोड़ी रोड़ से गिरफ्तार किया हैं। पुलिस को उसके कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ हैं। आरोपी ने दस हजार रुपये के लेन देन को लेकर हुए विवाद के बाद पीड़ित को गोली मारी थी।लोनी पुलिस बंथला चिरोड़ी मार्ग पर गुरुवार शाम वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान टीम ने बाइक पर आ रहे युवक को जांच के लिए रोका। युवक ने मौके से भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा कर उसे धर दबोचा। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले बाई। पूछताछ में उसने अपना नाम भारत भूषण उर्फ पारुल पांचाल निवासी संगम विहार कालोन...