बरेली, मई 13 -- दीप तिवारी : 13बीएलवाई44-रिश्वत लेते गिरफ्तार कानून गो नरेंद्र पाल गंगवार बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। एंटी करप्शन की टीम ने राजस्व निरीक्षक (कानून गो) को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बुधवार को उसे जेल भेजा जाएगा। सीओ एंटी करप्शन यशपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम रिठौरा से नवाबगंज के गांव मुड़िया तेली निवासी कानूनगो नरेंद्र पाल गंगवार को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। रिठौरा निवासी पूरनलाल शर्मा ने उसके खिलाफ शिकायत की थी। पूरन लाल ने बताया कि उन्होंने रिठौरा स्थित खाता संख्या 602 के गाटा संख्या 462 और खाता संख्या 603 के गाटा संख्या 461 की कृषि भूमि की पैमाइश के लिए आवेदन किया था। मगर कानून गो ने रिश्वत लिए बिना काम करने से इनकार कर दिय...