गाज़ियाबाद, मई 26 -- मुरादनगर। गंनगहर पुल के पास दस हजार रुपये उधार देने से मना करने पर दबंगों ने शराब की बोतल से युवक का सिर फोड़ दिया। पुलिस ने तीन लोगों पर केस दर्ज किया है। देवेंद्रपुरी कॉलोनी में रहने वाले जयवर्धन गौड़ ने बताया कि रविवार देर रात वह मुरादनगर गंगनहर पुल के पास ठेके से शराब खरीद रहा था। इसी बीच कुलदीप दो साथियों के साथ वहां पर पहुंचा और दस हजार रुपये उधार मांगने लगा। इंकार करने पर कहासुनी हो गई। आरोप है कि आरोपियों ने शराब की बोतल जयवर्धन के सिर पर दे मारी। इस कारण जयवर्धन का सिर फट गया। पुलिस ने पीड़ित को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे रेफर कर दिया गया। एसीपी ने बताया कि कुलदीप उर्फ चीनू,सोनू राठी और दीपांशु भारद्वाज के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...