चंदौली, अक्टूबर 17 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। पीडीडीयू नगर स्थित मुख्य शमन अधिकारी कार्यालय से दस हजार रुपये घूस लेते एक फायर पुलिसकर्मी को वाराणसी विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शहाबगंज में एक क्लिनिक खोलने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र देने के एवज में रिश्वत मांग रहा था। पीड़ित की शिकायत पर टीम ने कार्यालय पहुंचकर रुपये की गड्डी सहित रंगेहाथ उसे दबोच लिया। टीम की कार्रवाई और पुलिसकर्मी के गिरफ्तार होते ही फायर विभाग में हड़कंप मच गया। सोनभद्र जिले के घोरावल थाना क्षेत्र के परसौना गांव निवासी नीरज यादव जिले के शहाबगंज कस्बे में मार्डन पद्धति से किराए के मकान में एक क्लिनिक खोलना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने फायर विभाग पीडीडीयू नगर में आवेदन किया था। आवेदन करने के बाद फायरकर्मी एनओसी देने के एवज में रुपये की मा...