बरेली, जून 23 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। रिश्वत लेते समय एंटी करप्शन द्वारा ट्रैप किए गए फरीदपुर थाने के दरोगा सुनील वर्मा को एसएसपी अनुराग आर्य ने सस्पेंड कर उसके खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि एंटी करप्शन की टीम ने शुक्रवार को फरीदपुर थाने में तैनात दरोगा सुनील कुमार को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते वक्त रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। मुकदमे में कड़ी कार्रवाई न करने और आरोपियों के नाम निकालने की धमकी देकर उसने भगवंतापुर निवासी रेहान अंसारी से 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। बातचीत के बाद दस हजार रुपये में सौदा हुआ और फिर रेहान ने उसे रिश्वत देते समय एंटी करप्शन से ट्रैप करा दिया। शनिवार को एंटी करप्शन टीम ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। अब एसएसपी ने दरोगा सुनील कुमार को सस्पेंड कर उसके खिलाफ विभागीय जांच के निर्द...