भभुआ, सितम्बर 26 -- अपनी खुशी का इजहार जीविका परियोजना के डीपीएम को मैसेज दिखाकर किया जीविका दीदी गीत के माध्यम से समाज से सोंच सुधारने का कर रही थीं मनुहार (पटना का टास्क) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर का लिच्छवी भवन। दोपहर के 12:30 बजे हैं। सभी कुर्सियों पर जीविका दीदी बैठी हैं। कुछ खड़ी भी हैं। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से महिलाओं के खाता में पैसा डालने को ले कार्यक्रम चल रहा है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खां, डीएम सुनील कुमार, एसपी हरिमोहन शुक्ला, डीडीसी सूर्य प्रताप सिंह जा चुके थे। जीविका दीदी गीत-संगीत पेश कर रही थीं। उनके गीत में महिला, समाज, परिवार की सोंच सुधारने, विकास करने जैसे मनुहार झलक रहे थे। प्रवेश द्वार के बाद आकर्षक रंगोली बनाई गई है। जब सिकठी गांव निवासी संजय कुमार सिंह की पत्नी कुमारी होशिला के मोबाइल पर मु...