नोएडा, दिसम्बर 27 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के लगभग 10 हजार पुराने वाहनों के जनवरी से मार्च के बीच पंजीकरण निरस्त होंगे। यह वे वाहन है, जो समयसीमा पूरी कर चुके हैं। हालांकि, दिल्ली-एनसीआर से बाहर इन वाहन को ले जाने के लिए लोग अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। परिवहन विभाग के अनुसार जिले में लगभग 12 लाख वाहन पंजीकृत हैं। वहीं, 221061 वाहन अपनी समयसीमा पूरी कर चुके हैं। परिवहन विभाग के अनुसार इन सभी वाहनों का पंजीकरण निलंबित किया जा चुका है। पंजीकरण छह माह के लिए निलंबित किया जाता है। इस अवधि के पूरा होने के बाद पंजीकरण निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू होती है। यह प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से की जाती है। विभाग के अनुसार जिले में लगभग 40 हजार पुराने वाहनों का पंजीकरण निरस्त किया जा चुका है। परिवहन विभाग के अनुसार जिन वाहनों का पंजी...