आजमगढ़, जून 24 -- सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद।जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग सूदखोरों के चपेट में हैं। सूदखोर सूद का पैसा वापस होने के बाद भी ब्याज पर ब्याज के लिए डराते धमकाते रहते हैं और वसूली कर रहे हैं। जिससे गरीब परिवार परेशान हैं। ऐसा ही मामला जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कंजरा दिलशादपुर गांव का सामने आया है। गांव में एक सूदखोर ने अपने गांव के ही मनभावती चौहान के पति राम सेवक को दस हजार रुपये सूद पर दिया था। उसने सूद के एवज में ब्याज जोड़कर 70 हजार रुपये वसूल लिया। रामसेवक के विदेश चले जाने के बाद घर वालों से सूदखोर ब्याज का पैसा वसूलने के प्रयास में जुट गए। सूदखोर ने विदेश में रह रहे रामसेवक के पुत्र को डरा-धमका कर फंसाने की बात कह कर पैसे की मांग करना शुरू कर दिये। इस पर रामसेवक की पत्नी मनभावती ने विदेश में रह रहे पति से...