कटिहार, फरवरी 13 -- प्राणपुर, एक संवाददाता दो विधानसभा क्षेत्र प्राणपुर एवं मनिहारी अंतर्गत पोखर टोला एवं गुदरी पाड़ा ग्रामीण सड़क के बीच अवस्थित कटिंग 38 वर्षों से शोभा की वस्तु बनी हुई है। पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद हारुन ने बताया कि 1987 के प्रलयकारी बाढ़ में आवागमन हेतु कलभर्ट था। जो बाढ़ पानी में बह गया। बाढ़ पानी में करेंट रहने के कारण कटिंग तीन गुना लंबा हो गया तथा गहराई 20 से 25 फीट नीचे होने के कारण सालों भर जल जमाव व्याप्त रहता है। प्रत्येक दिन ग्रामीण सड़क से दस हजार की आबादी किसी तरह दस किलोमीटर लंबी दूरी तय कर आती-जाती है। पोखर टोला के वार्ड सदस्य हनीफा खातून ने बताया कि कई बार लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा पुल निर्माण को लेकर आश्वासन दिया जाता है। ग्रामीणों द्वारा बढ़ चढ़ कर मतदान किया जाता है। किंतु...