पटना, सितम्बर 21 -- रोजगार शुरू करने के लिए जिन महिलाओं को राज्य सरकार दस-दस हजार रुपये देगी, उन्हें जीविका के माध्यम से प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसके लिए जीविका की तैयारी अंतिम चरण में है और तीन अक्टूबर से प्रशिक्षण का कार्य शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। मालूम हो कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को रोजगार शुरू करने के लिए शुरुआत में दस-दस रुपये दिये जा रहे हैं। पहली किस्त सोमवार को 50 लाख महिलाओं को दी जाएगी। इस संबंध में जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने कहा कि महिलाओं को यह प्रशिक्षण स्थानीय स्तर पर ही दिया जाएगा। जिस तरह के व्यवसाय शुरू करने के लिए महिला ने आवेदन किया है, उसी का प्रशिक्षण उन्हें दिया जाएगा। पशुपालन के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं को प्रशिक्षण पशु सखियों की ओर से दिया जाएगा। इसी प्रक...