पीलीभीत, नवम्बर 20 -- पीलीभीत। पर्यावरण संरक्षण और विकलांग जनों के लिए समर्पित भारत भ्रमण यात्रा के तहत वासु राइडर गुरुवार को 10,000 किलोमीटर की दूरी पूरी करते हुए पूरनपुर पहुंचे। यहां भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इसके बाद गढ़वा खेड़ा में भी उनका जोरदार स्वागत किया गया। वासु राइडर ने बताया कि उनकी यात्रा पर्यावरण संरक्षण और विकलांग जनों को प्रेरित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। उन्होंने कहा, वह अब तक 10,000 किलोमीटर की यात्रा कर चुका हूं। उत्तराखंड, पंजाब सहित कई राज्यों और उत्तर प्रदेश के 23 जिलों का सफर पूरा कर लिया है। शाहजहांपुर से होते हुए आज पूरनपुर पहुंचा हूं। यह यात्रा 2 जून को आगरा से शुरू की थी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है औ...