गंगापार, मई 27 -- बहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। निजी फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट से कुछ दिन पहले हुई लूट में शामिल इनामी बदमाश सहित बहरिया पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को 69, 500 हजार नकद, दो तमंचा, दो कारतूस, छह देसी बम और दो बाइक बरामद मिली है। बहरिया थानाध्यक्ष महेश मिश्रा मंगलवार को सुबह अपने पुलिस टीम के साथ बहरिया में गश्त पर थे। तभी मुखबिर ने फोन किया की बिजलीपुर गांव के समीप नहर पर चार लोग दो बाइक लेकर खड़े हैं, वह कहीं भागने के फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस टीम बिजलीपुर नहर पर पहुंची तो चारों युवक भागने लगे। पुलिस ने घेरा बंदीकर उन्हे दौड़ाकर पकड़ लिया और बहरिया थाना लाकर पूछताछ की तो पहला युवक अपना नाम रवि पटेल निवासी भुलई का पुरवा थाना फूलपुर बताया। उसकी तलाशी की गई तो उसके पास से 22 हजार नकद रुपया...