भागलपुर, अप्रैल 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर जिले में 10 हजार से अधिक ऑनर बुक में आधार कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लिंक नहीं है। आरसी ब्लॉक रहने के बाद भी किसी भी तरह की फाइन या कोई अन्य कोई सूचना वाहन मालिक को नहीं मिल पाती है। इस मामले को लेकर जिला परिवहन कार्यालय अभियान चला रहा है। आम लोगों से अपील की जा रही है कि आरसी में अपना मोबाइल नंबर लिंक जरूर करवा लें। आरसी में मोबाइल नंबर लिंक नहीं रहने के कारण कई तरह के तकनीकी पेंच भी फंसता है। लंबे समय के बाद वाहन मालिक जब कार्यालय आता है तो काफी देर हो चुकी होती है। आरसी से मोबाइल नंबर लिंक करने की प्रक्रिया काफी आसान है। घर बैठे भी अपने मोबाइल से इसे लिंक कर सकते है। हजारों की संख्या में ऐसे वाहन मालिक है गाड़ी को कई लोगों को ट्रांसफर करने के बाद भी मोबाइल नंबर लिंक नहीं कर...