महाराजगंज, जुलाई 13 -- महराजगंज, निज संवाददाता। स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर यातायात नियमों के उल्लंघन पर ट्रैफिक पुलिस ने फरेंदा कस्बे में कार्रवाई की। इस दौरान दस स्कूली वाहनों का चालान करते हुए 22 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। एसपी सोमेंद्र मीना के निर्देशन, एएसपी सिद्धार्थ के मार्गदर्शन व सीओ ट्रैफिक के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात अरूणेन्द्र प्रताप सिंह ने टीम के साथ स्कूल वाहनों की जांच की। इस दौरान स्कूली बसों में साफ-सफाई, फर्स्ट एड बॉक्स, फायर सेफ्टी गैस किट, सीसीटीवी कैमरे और ड्राइवर की यूनिफॉर्म आदि की जांच की गई। वाहन चालकों को निर्धारित गति सीमा, वैध ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा और वाहन फिटनेस जैसी अनिवार्य शर्तों का पालन करने के निर्देश दिए गए। कई वाहनों में कमियां पाए जाने पर चालान की कार्रवाई की गई। साथ ही स्कूल प...