हाथरस, अक्टूबर 27 -- दस से 15 दिन में सामने आएगी लड्डूओं की जांच रिपोर्ट फॉलोअप: दूषित लड्डू का सेवन करने से एक महिला की हुई थी मौत, 20 लोग हुए थे बीमार। बीते दिनों सिकंदराराऊ के गांव माधुरी में मंदिर पर रखे लड्डू खाने से बिगड़ी थी लोगों की तबीयत। हाथरस, सिकंदराराऊ, संवाददाता। बीते दिनों जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव माधुरी में दूषितप्रसाद का लड्डू खाने से हुई एक महिला की मौत और 20 लोगों की तबीयत बिगड़ने के मामले में अब अधिकारियों को लड्डू की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक दस से 15 दिन के अंदर प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने बाद ही स्थिति साफ होगी, आखिर प्रसाद के लड्डू में क्या मिला था। जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र के कासगंज रोड स्थित गांव माधुरी ...