अमरोहा, जून 25 -- दस या इससे कम छात्र संख्या परिषदीय विद्यालयों का विलय किया जाएगा। शासन के निर्देश पर डीएम ने जिले के स्कूलों का विलय करने का आदेश दिया है। वहीं गजरौला ब्लाक क्षेत्र में ऐसे 15 स्कूलों का विलय किया जाएगा। गौरतलब है कि जिले के परिषदीय विद्यालयों में लगातार छात्र संख्या घट रही है। हालत यह है कि दस-दस छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए स्कूलों में तीन-तीन शिक्षकों की तैनाती की गई है। गजरौला ब्लाक क्षेत्र में 15 प्राथमिक विद्यालयों में दस या इससे कम छात्र संख्या है। ऐसे में इन स्कूलों के संचालन पर सरकार का लाखों रुपये खर्च आ रहा है। वहीं कुछ स्कूलों में छात्र संख्या ज्यादा है लेकिन स्टाफ कम है। इसे देखते हुए शासन ने दस या इससे कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को नजदीकी दूसरे स्कूलों में विलय करने का निर्देश दिया है। ब्लाक क्षेत्र मे...