अमरोहा, जुलाई 12 -- बिजनौर बैराज से 49115 क्यूसेक पानी तिगरी गंगा की ओर छोड़ा गया। जिसके चलते जलस्तर 10 सेमी और बढ़कर 200 सेमी पर पहुंच गया। तिगरी तट पर अंतिम संस्कार करने तक में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं गंगा की धार ने तेजी से कटान शुरू कर दिया है। पानी भरा होने से फसलों के नष्ट होने का डर सता रहा है। लगातार हो रही बारिश के बाद गंगा का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। बिजनौर बैराज में पानी ओवरफ्लो होने पर 49115 क्यूसेक पानी और तिगरी गंगा की ओर छोड़ा गया। जिसके चलते तिगरी गंगा का जलस्तर 10 सेमी बढ़कर 200 सेमी पर पहुंच गया। बीते तीन दिन में 30 सेमी जलस्तर बढ़ने से खादर क्षेत्र के ग्रामीणों की मुश्किल बढ़ गई हैं। जलस्तर बढ़ने पर अब खादर क्षेत्र में बाढ़ के हालात बनने लगे हैं, खेतों में पानी भरा है। शीशोवाली, दारानगर, ढाकोवाली स...