अमरोहा, अगस्त 9 -- तिगरी गंगा के जलस्तर में शनिवार को 10 सेमी की गिरावट दर्ज की गई लेकिन खादर क्षेत्र में बाढ़ के हालात लगातार बने हैं। खेतों से चारा लाने तक के लिए भी किसानों को ट्यूब का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं नाव से ग्रामीण किसी तरह गांव से गजरौला काम से आ-जा पा रहे हैं। गांवों में जगह-जगह कीचड़ व गंदगी पसरी है। ग्रामीण नरकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के बाद बिजनौर बैराज में गंगा उफान पर है। बैराज से से रोजाना लाखों क्यूसेक पानी तिगरी गंगा की ओर भी छोड़ा जा रहा है। शुक्रवार को 151458 क्यूसेक पानी बैराज से तिगरी गंगा की ओर छोड़ा गया है हालांकि इससे ज्यादा पानी तिगरी गंगा से डिस्चार्ज हो गया। ऐसे में गंगा का जलस्तर 10 सेमी घट गया। जलस्तर 201 मीटर दर्ज किया गया। फिलहाल गंगा खतरे के निशान से मात्र एक...