अमरोहा, जुलाई 7 -- रविवार को तिगरी गंगा का जलस्तर दस सेमी घट गया है। बिजनौर बैराज से 45514 क्यूसेक पानी छोड़ गया था लेकिन इससे ज्यादा पानी तिगरी गगा से डिस्चार्ज हो गया। जिसके चलते जलस्तर घट गया। वहीं खादर क्षेत्र के खेतों में पानी भरा हुआ है। ग्रामीणों की परेशानी अभी कम नहीं हुई हैं। बिजनौर बैराज से 45514 क्यूसेक पानी छोड़ा गया लेकिन तिगरी गंगा से इससे ज्यादा पानी डिस्चार्ज हो गया। जिसके चलते तिगरी गंगा का जलस्तर रविवार को दस सेमी घट गया। बाढ़ खंड विभाग ने गंगा का जलस्तर 199.60 सेमी दर्ज किया। जलस्तर तो स्थिर है लेकिन गंगा किनारे रखी झोपड़ियों में पानी भरने की वजह से पुरोहितों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई पुरोहितों ने अपनी झोपड़ी पीछे हटा ली हैं। वहीं ओसीता जगदेपुर गांव के आसपास के खेतों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। खेतों ...