संतकबीरनगर, अगस्त 12 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में सरयू नदी के जलस्तर में सोमवार की शाम दस सेमी की कमी दर्ज की। नदी उसके बाद स्थिर हो गई। मंगलवार की सुबह भी नदी का जलस्तर वही बना हुआ है। बाढ़ प्रभावितों की समस्याएं जस की तस्वीर बनी हुई है। बीते कई दिनों से नदी के जलस्तर में ऊफान के दौरान औसतन रोज 10 से 15 सेमी. की जलस्तर में वृद्धि हो रही थी। जिसका नतीजा रहा कि नदी का जलस्तर लगातार लाल निशान के करीब पहुंचता जा रहा था। सोमवार की शाम नदी का जलस्तर लाल निशान 79.400 के सापेक्ष 79.000 पर पहुंच गया था। मंगलवार की सुबह 79.000 मीटर पर बना रहा। नदी का जलस्तर कम होने के बाद भी नदी की धारा और एमबीडी महाबांध के बीच बसे गांव गुनवतिया, चकदहा, ढोलबजा,गायघाट दक्षिणी, कंचनपुर, खरक पुर, खैरगाड़, दौलतपुर, धमचिया, सीयर कला, दौलतपुर, चपर...