अमरोहा, जुलाई 31 -- बिजनौर बैराज से 51854 क्यूसेक पानी तिगरी गंगा की ओर छोड़ा गया। हालांकि इससे ज्यादा पानी डिस्चार्ज होने के चलते तिगरी गंगा का जलस्तर बुधवार को दस सेमी और घटकर 199.80 सेमी दर्ज किया गया। फिलहाल खादर क्षेत्र में बनी दुश्वारियां बरकरार हैं। तिगरी तट पर अंतिम संस्कार में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ी संग मैदानी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के बाद क्षेत्र में तिगरी गंगा का जलस्तर बढ़ता जा रहा था लेकिन बुधवार को जलस्तर में दस सेमी की गिरावट आई है, जो मंगलवार को घटकर 199.80 सेमी पहुंच गया है। जलस्तर में आ रहे उतार-चढ़ाव के बीच फिलहाल खादर क्षेत्र के ग्रामीणों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वह नाव के सहारे किसी तरह रामगंगा पोषक नहर को पार कर पा रहे हैं। नाव में बाइक आदि रखकर बमुश्कि...