लखनऊ, मई 1 -- ग्राम पंचायत सहायकों ने अपनी समस्याओं को लेकर गुरुवार को अलीगंज स्थित पंचायतीराज निदेशालय का घेराव किया। प्रदेश भर से सैकड़ों की संख्या में पहुंचे पंचायत सहायकों ने निदेशालय गेट पर दस सूत्री मांगों को लेकर नारेबाजी करने लगे। स्थानीय पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया। फिर निदेशालय के निदेशक नहीं होने पर उप निदेशक (वित्त) से मिलकर पंचायत सहायकों ने अपनी समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। पंचायत सहायक यूनियन उत्तर प्रदेश के नेतत्व में प्रदेश भर से पंचायत सहायक लखनऊ पहुंचे। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि तीन वर्षों से पंचायत सहायक परिचय पत्र बनवाने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। पंचायत सहायकों को विभाग स्तर से एक अधिकारिक पहचान पत्र उपलब्ध कराया जाए, जिससे उन्हें आयोजनों, सर...