गिरडीह, अप्रैल 22 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। दस सूत्री एजेंडा पर वार्ता करने के लिए झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के नेताओं ने सीसीएल प्रबंधन को तीन दिनों का अल्टीमेटम दिया है। सोमवार को झाकोमयू के एरिया अध्यक्ष हरगौरी साव छक्कू, एरिया सचिव तेजलाल मंडल, अर्जुन रवानी के नेतृत्व में मजदूर गिरिडीह कोलियरी स्थित जीएम कार्यालय पहुंचें और परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा को वार्ता के लिए मांग पत्र सौंपा। मौके पर एरिया सचिव तेजलाल मंडल ने कहा कि आउटसोर्सिंग श्रमिकों व अन्य मजदूरों की समस्याओं को लेकर 10 सूत्री एजेंडा पर वार्ता करने के लिए प्रबंधन को एक ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि मार्च माह में भी एजेंडा पर वार्ता के लिए ज्ञापन दिया गया था। उस वक्त प्रबंधन द्वारा यह कहा गया कि अभी उत्पादन माह है। इसलिए अप्रैल में वार्ता होगी, लेकिन अभी तक वार्ता क...