फतेहपुर, अक्टूबर 14 -- फतेहपुर। शहर को जलनिकासी की समस्या से राहत दिलाए जाने के लिए जलनिगम शहरी द्वारा नाला निर्माण का काम कराया जा रहा है। लेकिन महज 13.15 किमी का यह नाला 10 साल में पूरा नहीं हो सका। जिससे शहरियों को जलनिकासी की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही। नाले का काम अब भी कहीं अधूरा है तो कहीं कनेक्टविटी न होने से परेशानियां कम नहीं हो पा रही हैं। जलनिकासी की समस्या से निजात दिलाए जाने के लिए वर्ष 2015 में नाला निर्माण के काम को 28.74 करोड़ की लागत से स्वीकृति मिली थी। जिसके बाद टेंडर प्रक्रिया आदि को पूरा करवाकर वर्ष 2016 में नाला निर्माण का काम शुरू करा दिया गया। लेकिन शुरुआती दौर से ही काम के कच्छप गति से चलने के कारण 10 साल बीतने के बावजूद नाले का काम शत प्रतिशत पूरा नहीं हो सका। जिससे शहर में होने वाली जलभराव की समस्या से शहरि...