गया, मई 17 -- दस साल से फरार हार्डकोर नक्सली रामजन्म मांझी को पुलिस और एसटीएफ की टीम ने शनिवार को अतरी थाना क्षेत्र के नौरंग गांव से गिरफ्तार किया। पकड़ा गया नक्सली रामजन्म मांझी उर्फ बिट्टू मांझी उर्फ बनु जी मोहनपुर थाना क्षेत्र के जोगियाटांड़ गांव का रहने वाला है। नगर पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि रामजन्म इन दिनों अतरी के इलाके में नक्सली गतिविधियों को चला रहा है। सूचना मिलने के बाद बोधगया के डीएसपी सौरभ जायसवाल की अगुवाई में पुलिस और एसटीएफ की टीम का गठन किया गया। टीम जैसे ही नौरंग गांव पहुंची। सुरक्षा बलों को देख एक व्यक्ति भागने लगा। भागते व्यक्ति को सुरक्षा बलों ने खदेड़कर पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद सुरक्षा बलों ने उससे पूछताछ की जिसमें उसके नाम का खुलासा हुआ। पकड़े जाने के बाद रामजन्म ने अपनी पहचान बताई। गिरफ्तारी के बाद सुरक...