गया, अप्रैल 23 -- डीडीयू रेल मंडल क्षेत्र के गया जंक्शन सहित आसपास के स्टेशनों के एक स्टेशन पर लगातार 10 वर्षों तक तैनात रहने वाले कर्मी को दूसरे स्टेशन पर भेजा जाएगा। लगातार दस वर्ष और उससे ज्यादा समय तक एक स्टेशन पर सेवा देने वाले रेल कर्मियों का तबादला किये जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। डीडीयू रेल मंडल मुख्यालय से ग्रुप सी व ग्रुप डी कर्मियों के भी रिपोर्ट मांगी गई है। रेल सूत्रों ने बताया कि ट्रेन परिचालन व कॉमर्शियल से जुड़े संवेदनशील पोस्टों पर तैनात कर्मियों का हर हाल में तबादला होना है। 10 वर्ष या फिर उससे ज्यादा समय तक एक स्टेशन पर रहना रेल स्थानांतरण नियम के विरुद्ध है। इस तरह की मिल रही शिकायत को रेलवे बोर्ड ने गंभीरता से लिया है और ऐसे कर्मियों को चिन्हित कर उन्हें तबादला करते हुए दूसरे स्टेशनों पर पोस्टिंग करने का निर्देश द...