आगरा, अगस्त 13 -- 10 वर्ष पुराने मामले में आरोपी के हाजिर नहीं होने पर अपर जिला जज महेश चंद वर्मा ने आरोपी को फरार घोषित कर थानाध्यक्ष शाहगंज को आरोपी की फरारी के बाबत समाचार पत्र में प्रकाशित कराने के निर्देश दिए। साथ ही कोर्ट ने उसके जमानतदारों के विरुद्ध नोटिस जारी करने के आदेश दिए। अदालत में थाना शाहगंज में दर्ज आपराधिक मामला लंबित है। इसमें आरोपी अनूप सिंह चौहान निवासी सेक्टर एक आवास विकास कॉलोनी जगदीशपुरा लंबे समय से अदालत में हाजिर नहीं हो रहा है। कोर्ट ने हाजिर नहीं होने पर उसके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी कर उसकी गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष शाहगंज को आदेश दिए। जिस पर थाने से आख्या प्रेषित कर कोर्ट को अवगत कराया कि आरोपी उक्त पते पर निवास नहीं करता है। इसके बाबत क्षेत्रीय पार्षद का भी पत्र प्रेषित किया। अदालत ने आरोपी के विरुद्ध...