मुजफ्फरपुर, मई 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में पिछले दस साल में मिले कालाजार के मरीजों का फॉलोअप होगा। इसका निर्देश जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुधीर कुमार ने सभी प्रखंडों को दिया है। इन मरीजों का फॉलोअप कर इसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर अपलोड की जानी है। इसके अलावा जिन कालाजार मरीजों को अब तक भुगतान नहीं हुआ है, उन्हें जल्द भुगतान करने का भी निर्देश दिया गया है। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि कालाजार के प्रथम चरण में छिड़काव की क्या स्थिति है इसकी रिपोर्ट दी जाए और दूसरे चरण के छिड़काव की योजना तैयार कर विभाग को भेजी जाए। इसके अलावा आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर कालाजार मरीजों की खोज करेंगी। जिले में अभी कालाजार उन्मूलन के बाद मिलने वाले प्रमाण पत्र पर काम चल रहा है। पिछल...