मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। तिरहुत प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक वीरेंद्र नारायण सिंह के खिलाफ 10 साल में दूसरी बार आय से अधिक संपत्ति को लेकर कार्रवाई की गई है। निगरानी सूत्रों ने बताया कि इससे पहले वर्ष 2015 में जब वीरेंद्र नारायण कटिहार में डीपीओ सह एमडीएम प्रभारी थे, तब उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने को लेकर कार्रवाई हुई थी। विशेष निगरानी इकाई ने उनके दर्जनभर ठिकानों पर छापेमारी की थी। चार करोड़ रुपये आय से अधिक संपत्ति होने का मामला बना था। वर्ष 2015 में हुई छापेमारी में वीरेंद्र नारायण और उनकी पत्नी के नाम पर पूर्णिया, कटिहार, पटना और नोएडा में पांच फ्लैट और 23 प्लॉट के कागजात मिले थे। इसके अलावा पूर्णिया मुख्य बाजार में एक मार्केटिंग कांप्लेक्स भी था। संपत्तियों में अधिकतर उनकी पत्नी के...