चतरा, फरवरी 24 -- मयूरहंड प्रतिनिधि प्रखंड के पन्दनी गांव में दस साल बाद भी आंगनबाड़ी केंद्र का भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जा सका है। जिसका खामियाजा केंद्र के बच्चे और कर्मियों को भरना पड़ रहा है। जैसे तैसे केंद्र का संचालन किया जा रहा है। सेविका प्रेमलता देवी ने बताया कि दस साल पहले केंद्र का भवन निर्माण कार्य शुरू किया गया था। रिंटल तक का कार्य किया गया है इसके बाद कार्य बंद पड़ा है। भवन के अभाव में केंद्र का संचालन कुछ दिन निजी घर में किया गया। इसके बाद करीब सात साल से सरकारी स्कूल भवन के एक कमरा में किया जा रहा है। जिसके चलते केंद्र का संचालन में काफी परेशानी हो रही है। इस संबंध में प्रवेशिका संध्या कुमारी ने बताया कि इस केंद्र के भवन को लेकर वरीय अधिकारी को कई बार लिखित दी हूं लेकिन अबतक सकारात्मक पहल नहीं किया गया।

हिंदी हिन्दुस...