कुशीनगर, मई 7 -- कुशीनगर। निज संवाददाता तमकुहीराज के एसडीएम ऋषभपुण्डीर ने बभनौली गांव में पांच परिवारों को 10 साल पुराने आवासीय पट्टे की जमीन का कब्जा दिलाया। इस जमीन पर गांव के कुछ लोगों का वर्षो से अवैध कब्जा था। पांच परिवार कब्जा नहीं मिलने के कारण बिना आवास के रहने को मजबूर थे। अवैध कब्जा हटने के बाद गरीब परिवार के लोगो के चेहरे पर खुशी झलक साफ देखी जा सकती थी। बभनौली निवासी गयासुद्दीन, छांगुर, गुलबेसर, गौरीशंकर और ऐनुद्दीन को 10 साल पहले आवासीय पट्टे मिले थे। लेकिन गांव के कुछ लोगों ने इस जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था। पट्टाधारकों के कहने पर भी वे जमीन खाली नहीं कर रहे थे। पट्टा धारक वर्षो से जिले से लेकर तहसील तक चक्कर लगाते लगाते थक गए थे। गांव के प्रधान संजय राय ने पट्टाधारकों की समस्या एसडीएम तक पहुंचाई। एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक ...